Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आईजीएनसीए में राहुल सांस्कृत्यायन

NULL

08:44 AM Mar 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में राहुल सांस्कृत्यायन: महापंडित इन द लैंड ऑफ़ स्नो विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन का शुभारम्भ हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 9 सूत्रों के माध्यम से महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन के जीवन, शोध कार्यों उनके द्वारा संग्रहीत पांडुलिपियों व उनकी रोमांचक यात्राओं पर चर्चा होगी। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आईजीएनसीए ने भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् के साथ मिलकर किया है। शुभारम्भ सत्र में राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक श्री प्रीतम सिंह, राहुल सांस्कृत्यायन की पुत्री श्रीमती जया सांस्कृत्यायन, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष प्रो. एस.आर. भट्ट एवं आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डा. सच्चिदानंद जोशी मौजूद थे।

ईस्ट एशिया प्रोजेक्ट की विभागाध्यक्ष डा. राधा बनर्जी ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट विद्वान थे, उन्हें हिंदी साहित्य और तिब्बत की कठिन और रोमांचक यात्राओं के लिए जाना जाता है, ऐसे विद्वान के ऊपर आईजीएनसीए अपने ईस्ट एशिया प्रोजेक्ट के तहत तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें देश-विदेश के लगभग 90 वरिष्ठ शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं।”

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article