Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु भगदड़ पर जताई संवेदना, कहा- "दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना"

राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु हादसे पर जताई गहरी संवेदना

06:31 AM Jun 10, 2025 IST | Juhi Singh

राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु हादसे पर जताई गहरी संवेदना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहली बार बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। द्रविड़, जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं, ने आरसीबी के आईपीएल 2025 के खिताब जीतने के बाद 4 जून को हुई इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “यह काफी निराशजनक है। बहुत दुखद। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया।” उन्होंने यह भी कहा, “बेंगलुरु शहर खेलों के प्रति बहुत शौक़ीन है। मैं इसी शहर से हूं, यहां के लोग न केवल क्रिकेट बल्कि फुटबॉल और कबड्डी जैसे अन्य खेलों का भी बहुत सम्मान करते हैं। खिताब जीतने के जश्न में हुई इस दुर्घटना पर बेंगलुरु के रहने वाले द्रविड़ ने आगे कहा, “आरसीबी के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है, और यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

आरसीबी के आईपीएल 2025 खिताब जीतने के बाद 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में लोग टीम का दीदार करने के लिए एकत्रित हुए थे। इस दौरान भगदड़ मच गई और 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और आरसीबी के मार्केटिंग एंड रिवेन्यू हेड निखिल सोसले को भी गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारों को पहले 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने भी मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Advertisement
Next Article