Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट में राहुल गांधी हुए पेश, कहा था- सभी चोरों का एक ही उपनाम 'मोदी' कैसे

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के मुकदमे में अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए।

11:58 AM Jun 24, 2021 IST | Ujjwal Jain

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के मुकदमे में अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए।

चुनावी सभा हो या सार्वजानिक बयानबाजी , नेताओं की जुबान अक्सर फिसल जाती है जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हो रहा है। साल 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे पूरी मोदी समुदाय की भावनाएं आहत हो गयी। उनकी टिप्पणी के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा किया गया है। 
Advertisement
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आपराधिक मानहानि के मुकदमे में अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए सूरत की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए। गुजरात के एक विधायक ने ‘‘मोदी उपनाम’’ पर गांधी की टिप्पणी को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया था। 
सूरत से भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने भादंसं की धारा 499 और 500 के तहत अप्रैल 2019 में गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी। एक हफ्ते पहले सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए गांधी को 24 जून को अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया। 
विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि गांधी ने 2019 में एक चुनावी रैली में यह कहकर पूरे मोदी समुदाय की मानहानि की कि, ‘‘ सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?’’ कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को हुई चुनावी रैली में गांधी ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी… इन सभी का एक ही उपनाम मोदी कैसे है ? सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?’’ 
राहुल गांधी ने कथित तौर पर जब यह टिप्पणी की थी तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे। इससे पहले गांधी अक्टूबर 2019 में अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने इस टिप्पणी के लिए खुद को दोषी नहीं माना था। 
Advertisement
Next Article