Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'पिक्चर अभी बाकी है', राहुल गांधी फोड़ने वाले हैं एक और एटम बम, SIR पर EC को दी वार्निंग

03:27 PM Aug 12, 2025 IST | Neha Singh
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'एक व्यक्ति, एक वोट' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे 'एक व्यक्ति, एक वोट' को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी का जिक्र करते हुए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR ) की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।

Advertisement
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: 'हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए एसआईआर के मुद्दे पर कहा, "केवल एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटें हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। 'एक मतदाता एक मत' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे 'एक व्यक्ति एक मत' को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हम (विपक्ष) केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं।"

Rahul Gandhi: पिक्चर अभी बाकी है

चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के दौरान बिहार में महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसे बहुत अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।" वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी ने बताया है कि वोटर लिस्ट में सारे फर्जी नाम और पते हैं।

Rahul Gandhi Warned ECI

SIR विपक्ष का प्रदर्शन

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी ब्लॉक के संसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने 'मिंता देवी' नाम की एक कथित 124 साल की मतदाता की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें लिखा था, '124 नॉट आउट'। इसके जरिए विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

बैरिकेडिंग पर कूदने लगे अखिलेश यादव, प्रियंका ने बजाई तालियां…राहुल हिरासत में..संसद के बाहर से वीडियो आया सामने

India Bloc Protest: कथित वोट चोरी के मामले को लेकर आज सोमवार, विपक्षी सांसद चुनाव आयोग ऑफिस तक मार्च कर रहे हैं। इस दौरान सभी विपक्षी सांसद एकसाथ दिख रहे हैं। सभी चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यह मार्च किया जा रहा है। चुनाव आयोग के दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का है।

बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांद गए हैं। दरअसल, पुलिस ने मार्च में शामिल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की। लेकिन सपा प्रमुख नहीं रुके और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स कूदकर आगे बढ़ गए। सपा प्रमुख बैरिकेड्स कूदकर आगे बढ़ गए। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार पुलिस के ज़रिए हमें रोकने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह ज़मीन पर बैठ गए और धरना भी दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर कई सवाल उठे हैं। यह सरकार सुनना नहीं चाहती। आगे पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Justice Yashwant Varma के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकार, तीन सदस्यीय समिति गठित

Advertisement
Next Article