Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झूठों के सरदार हैं राहुल गांधी : नित्यानंद राय

माल्या तक को मोदी सरकार पकड़ कर ले आ रही है, उसे देख कर राहुलजी के पसीने छूट रहे हैं। वह समझ लें कि अब किसी भी अपराधी का बचना मुमकिन नहीं है।

08:22 PM Feb 08, 2019 IST | Desk Team

माल्या तक को मोदी सरकार पकड़ कर ले आ रही है, उसे देख कर राहुलजी के पसीने छूट रहे हैं। वह समझ लें कि अब किसी भी अपराधी का बचना मुमकिन नहीं है।

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने राहुल गांधी को बेबुनियाद एवं बकवास बातें करने वाला झूठों का सरदार करार दिया। श्री राय ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आदतन झूठे हैं। वह झूठ की खेती करते हैं, उनके पास तथ्यों की कमी है और वह केवल प्रपंच में जुटे हैं। राहुल राजनीति में स्वायत्त संस्थाओं और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा गिरा रहे हैं।”

श्री नित्यानंद राय ने कहा, “राहुल जी को भी पता है कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति तक ने उनके झूठ को बेपर्दा कर दिया है, पर वह बाज नहीं आते। अनर्गल बयानबाजी कर राजनीति करें लेकिन राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बयानबाजी न करें। वह इस बात को समझ लें कि देश की जनता सब जानती है।”

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो खुद जमानत पर घूम रहा है, वह दूसरों पर उंगली तो उठाएगा ही। यह उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत है जो राहुल पर चरितार्थ होती है और यही कारण है कि भ्रष्टाचार में लिप्त राहुल दूसरों को गलत बता रहे हैं। श्री नित्यानंद राय ने कहा, “मां-बेटे तो जमानत पर हैं ही,अब दामाद जी भी जमानती हो गए हैं”।

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस का भ्रष्टाचार से पुराना नाता है और राहुलजी कुछ नया नहीं कर रहे हैं। बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने राहुल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा,”जितना महमूद गजनवी ने भारत को नहीं लूटा, उतना तो कांग्रेस अध्यक्ष के खानदान ने भारत को लूटा है”। श्री राय ने कहा कि जीप घोटाले से लेकर 2जी घोटाले तक जो परिवार घोटालों में शामिल रहा है, वह झूठ और फरेब की खेती करे, तो अचरज ही क्या है?

नित्यानंद राय ने कहा कि ऑगस्टा के अपराधी के साथ ही विजय माल्या तक को मोदी सरकार पकड़ कर ले आ रही है, उसे देख कर राहुलजी के पसीने छूट रहे हैं। वह समझ लें कि अब किसी भी अपराधी का बचना मुमकिन नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Next Article