'राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर...', एक्स पर पोस्ट शेयर कर अमित मालवीय ने साधा निशाना
अमित मालवीय ने राहुल को बताया ‘नए युग का मीर जाफर’
अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करते हुए आरोप लगाया कि वह आतंक के खिलाफ एकजुट भारत के समय पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल गांधी और पाकिस्तानी आर्मी चीफ की संयुक्त तस्वीर साझा की।
Amit Malviya on Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन को लेकर देशभर में सरकार की सराहना की जा रही है, वहीं राजनीतिक हलकों में इस पर तीखी बहस भी छिड़ी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस सैन्य कार्रवाई पर सरकार से लगातार सवाल पूछे हैं. उनका कहना है कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस ऑपरेशन में भारत को कितना नुकसान हुआ. उन्होंने विशेष रूप से यह जानना चाहा कि क्या पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन की जानकारी दे दी गई थी और यदि हां, तो इसकी मंजूरी किसने दी.
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछे सवाल
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है. राहुल का कहना है कि यह सिर्फ एक चूक नहीं, बल्कि एक गंभीर अपराध है और देश को सच्चाई जानने का अधिकार है.
राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर: अमित मालवीय
राहुल गांधी के इन बयानों के बाद भाजपा की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना ऐतिहासिक विश्वासघाती मीर जाफर से कर दी. मीर जाफर वही शख्स था जिसने प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला से गद्दारी की थी और ईस्ट इंडिया कंपनी का साथ दिया था.
मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें राहुल गांधी और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की संयुक्त तस्वीर बनाई गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ऐसे समय में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं जब पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रधानमंत्री को बधाई देने की बजाय यह पूछना शुरू कर दिया कि भारत ने कितने एयरक्राफ्ट राहुल गांधी को आगे क्या मिलेगा? निशान-ए-पाकिस्तान? वहीं एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने राहुल गांधी को नए युग का मीर जाफर बताया.
एयर मार्शल का जवाब
11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि जब देश युद्ध जैसी स्थिति में होता है, तो नुकसान होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पूरा हुआ है, और अभी यह जानकारी साझा नहीं की जा सकती कि नुकसान कितना हुआ, क्योंकि इससे संवेदनशील जानकारियां दुश्मन तक पहुंच सकती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी भारतीय पायलट सुरक्षित लौट आए हैं.
जयशंकर ने दी सफाई
इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बयान दिया कि ऑपरेशन शुरू करने से पहले पाकिस्तान को यह संदेश भेजा गया था कि भारत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है, न कि सैन्य प्रतिष्ठानों को. इसका उद्देश्य युद्ध टालना और टकराव की स्थिति से बचना था. लेकिन पाकिस्तान ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया.