W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी ने स्थानीय नाई से की मुलाकात, 'कुछ नहीं बचता'

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने स्थानीय नाई से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं।

03:24 AM Oct 26, 2024 IST | Rahul Kumar

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने स्थानीय नाई से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाई उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बता रहे हैं।

राहुल गांधी ने स्थानीय नाई से की मुलाकात   कुछ नहीं बचता
Advertisement

नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है

शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राहुल गांधी ने कहा कि नाई अजीत के चार शब्द ‘कुछ नहीं बचता है’ आज के भारत के हर मेहनती गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। राहुल गांधी ने कहा, अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज के भारत के हर मेहनती गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कहानी बयां करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक – घटती आय और बढ़ती महंगाई ने अपने हाथों से काम करने वालों से उनकी दुकान, घर और यहां तक ​​कि आत्मसम्मान के सपने भी छीन लिए हैं।राहुल गांधी की पोस्ट में कहा गया है, आज जरूरत है आधुनिक समाधान और नई योजनाओं की, जिससे आय बढ़े और बचत घरों में वापस आए। और, ऐसा समाज जहां प्रतिभा को उसका हक मिले और कड़ी मेहनत का हर कदम आपको सफलता की सीढ़ी पर ले जाए।

राहुल गांधी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे

विपक्ष के नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम के नाई ने उनकी दाढ़ी बनाई और अपनी कहानी शेयर की। अजीत ने राहुल को बताया कि कैसे वह दिनभर काम करते हैं ताकि दिन के अंत में कोई पैसा न बचे। कांग्रेस नेता ने वीडियो के अंत में नाई को बुलाया, जबकि अजीत ने कहा कि उसके साथ अपनी कहानी शेयर करने के बाद उन्हें खुशी और संतुष्टि महसूस हुई। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर बातचीत का वीडियो भी पोस्ट किया। पार्टी ने एक्स पर कहा, आज जननायक राहुल गांधी जी ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर दाढ़ी बनवाई और उनके जीवन के संघर्षों को समझा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×