Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गया में राहुल गांधी ने 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की

राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से की विशेष भेंट

06:01 AM Jun 06, 2025 IST | Aishwarya Raj

राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से की विशेष भेंट

राहुल गांधी ने मांझी के संघर्ष और विरासत को नमन करते हुए उनके परिवार की समस्याओं को भी सुना। इस मुलाकात के बाद दशरथ मांझी की पोती अंशु कुमारी ने बताया कि राहुल गांधी ने उस घटना का जिक्र किया जब मांझी की पत्नी की पहाड़ पार करते समय मौत हो गई थी, और यही दुखद घटना उनके जीवन का मोड़ बनी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार के गया जिले में प्रसिद्ध ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने मांझी के संघर्ष और विरासत को नमन करते हुए उनके परिवार की समस्याओं को भी सुना। इस मुलाकात के बाद दशरथ मांझी की पोती अंशु कुमारी ने बताया कि राहुल गांधी ने उस घटना का जिक्र किया जब मांझी की पत्नी की पहाड़ पार करते समय मौत हो गई थी, और यही दुखद घटना उनके जीवन का मोड़ बनी। दशरथ मांझी ने गया जिले के गेहलौर गांव में केवल हथौड़ा और छेनी की मदद से 22 वर्षों में पहाड़ काटकर एक रास्ता बनाया था। यह रास्ता पहले जहां 55 किमी लंबा था, अब केवल 15 किमी रह गया है।

राजकीय सम्मान और पहचान

2006 में दशरथ मांझी का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया गया था।

2007 में एम्स दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली।

2016 में, उनके सम्मान में भारतीय डाक विभाग ने एक डाक टिकट जारी किया।

उनके अंतिम संस्कार को बिहार सरकार ने राजकीय सम्मान दिया था।

Election 2024: Tejashwi Yadav बोले ‘खटाखट..खटाखट..’ और मंच पर मुस्कुराते रहे Rahul Gandhi | Bihar |

‘संविधान सभा’ में बोले राहुल
राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे के दौरान नालंदा के राजगीर में आयोजित ‘संविधान सभा’ कार्यक्रम में भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जातिगत जनगणना को जरूरी बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख की आलोचना की।

Advertisement
Advertisement
Next Article