For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ दौरे पर राहुल गांधी, हरियाणा में संगठन विस्तार पर चर्चा: दीपेंद्र हुड्डा

राहुल गांधी के दौरे से हरियाणा में संगठन विस्तार की उम्मीद

02:25 AM Jun 04, 2025 IST | IANS

राहुल गांधी के दौरे से हरियाणा में संगठन विस्तार की उम्मीद

चंडीगढ़ दौरे पर राहुल गांधी  हरियाणा में संगठन विस्तार पर चर्चा  दीपेंद्र हुड्डा

राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में संगठन विस्तार की उम्मीद है। कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर संगठन सृजन की मुहिम के तहत हरियाणा तीसरे प्रदेश के रूप में चयनित हुआ है। इस दौरे में संगठन महासचिव और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय चंडीगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी चंडीगढ़ आ रहे हैं और जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार होने की उम्मीद है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर संगठन सृजन की एक मुहिम चल रही है और उस मुहिम के तहत हरियाणा को तीसरे प्रदेश के तौर पर चयनित किया गया है। इसी के चलते राहुल गांधी आज चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ हमारे संगठन महासचिव और हमारे प्रभारी भी मौजूद होंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस के हरियाणा के नेताओं के मन में एक बात रहती थी कि संगठन बनना चाहिए और विस्तार होना चाहिए। मुझे लगता है कि आज होने वाली बैठक में उसके लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हरियाणा के अंदर कांग्रेस संगठन का विस्तार होगा।”

हरियाणा: CM नायब सैनी महाराणा प्रताप जयंती समारोह में हुए शामिल, कई घोषणाएं की गई

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सीजफायर को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जहां तक डोनाल्ड ट्रंप की बात है, सीजफायर के मुद्दे पर उन्होंने 14 बार बयान दिया है। वह विश्व पटल पर बार-बार इस तरीके का बयान दे रहे हैं, जिसमें 140 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। जब वह हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक तराजू में तोलने की बात करते हैं। वह कभी कश्मीर की बात करते हैं, जिस पर कोई विवाद नहीं है। मैं उन्हें बता दूं कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप ने अपने बयान में एक बार भी आतंकवाद पर नहीं बोला। ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाने की बात की और आईएमएफ की तरफ से एक अरब डॉलर के लोन देने की कार्रवाई की। पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से किस प्रकार का इनाम दिया जा रहा है? पाकिस्तान वह देश है, जिसकी तरफ से आतंकवाद को पोषित किया जाता है और हिंदुस्तान वह देश है, जिसने लगातार आतंकवाद को सहा है और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×