Rahul Gandhi pushups: दो मिनट की देरी पर राहुल गांधी ने लगाए 10 पुशअप, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Rahul Gandhi pushups: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में रविवार को एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब शिविर में दो मिनट की देरी से पहुंचे, तो उन्होंने “सजा स्वरूप” 10 पुशअप लगाए। यह जानकारी पार्टी के एक नेता ने दी।
“कांग्रेस में सब समान हैं, यहां कोई बॉस नहीं”
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी का यह कदम पार्टी में समानता और अनुशासन की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा,
“हमारे शिविर में अनुशासन सर्वोपरि है। यहां सभी समान हैं और सबके लिए एक जैसे नियम हैं। हमारी पार्टी में भाजपा जैसी ‘बॉसगीरी’ नहीं है।”
Rahul Gandhi pushups: शिविर का नियम, देरी पर 10 पुशअप
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने तय किया था कि शिविर में जो भी प्रतिभागी देरी से पहुंचेगा, उसे 10 पुशअप लगाकर अनुशासन का पालन करना होगा।
संगठन सृजन अभियान का मकसद
यह प्रशिक्षण शिविर ‘संगठन सृजन अभियान (एसएसए)’ के तहत आयोजित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है। यह शिविर 11 नवंबर तक चलेगा।
राहुल गांधी का दूसरा मध्यप्रदेश दौरा
बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए लौट गए। यह पिछले पांच महीनों में उनका मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जून में भोपाल से संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी।