Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी है कांग्रेस, तानाशाही नहीं चलाते हम : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोथुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक विचारधारा है, एक सिम्बल है और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है।

03:18 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

राहुल गांधी ने तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोथुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक विचारधारा है, एक सिम्बल है और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है।

राहुल गांधी ने तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोथुर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक विचारधारा है, एक सिम्बल है और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है।
Advertisement
राहुल गांधी ने कहा, हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। यह हमारे DNA में है कि हम तानाशाही नहीं चलाते। हाल ही में हमारी पार्टी के अध्यक्ष को लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था। मैं सोच रहा हूं कि RSS, बीजेपी, TRS और अन्य राजनीतिक दल कब चुनाव कराएंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि विभिन्न संस्थानों पर प्रणालीगत हमले हुए हैं। न्यायपालिका, नौकरशाही और मीडिया पर हमले हो रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये संस्थान आरएसएस की पकड़ से मुक्त हों और इन संस्थानों में स्वतंत्रता बनी रहे।
भारत जोड़ो यात्रा BJP-RSS के खिलाफ लड़ने का तरीका 
राहुल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक विचारधारा है, एक सिम्बल है और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है। हमारे सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे, मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी, इस पर कोई संशय नहीं है।
उन्होंने कहा, हमारे बीच सामान्य चर्चा हो रही थी, मैं खुद भी यात्रा करना चाहता था; मगर फिर कोविड आ गया और यात्रा को टाल दिया गया। भारत जोड़ो यात्रा मेरे लिए BJP-संघ के खिलाफ लड़ने का तरीका भी है और इस यात्रा से मुझे हिंदुस्तान के बारे में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 
राहुल ने गुजरात में कांग्रेस की जीत का किया दावा
गुजरात चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। गुजरात में बीजेपी के खिलाफ एंटी-इन-कंबेंसी है, कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव जीतने जा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आज 53वां दिन है। 
यात्रा तेलंगाना के सात लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी।
Advertisement
Next Article