
डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने बुधवार को अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति और कमला देवी हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं दी और कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र का नया अध्याय शुरू हो रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका को उसके लोकतंत्र के नए अध्याय की बधाई। राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं।’’Congratulating the USA on a new chapter of their democracy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021
Best wishes to President Biden and Vice-President Harris.#InaugurationDay
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे सभी नेता 78 साल के जो बाइडन को देख रहे होंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं जिन्होंने बंटे हुए देश को एकजुट करने और उसकी आत्मा को बहाल करने का संकल्प लिया है।’’
उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे नेता कमला हैरिस को अमेरिका की उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए देख रहे होंगे और विविधिता और बहुलता की सीख ले रहे होंगे। यह भी उम्मीद करता हूं कि भारत अपनी विविधता और बहुलता का हमेशा जश्न मनाएगा।’’I hope all our political leaders are watching the swearing in as President of the United States of 78-year old Joe Biden who has pledged to unite a divided nation and restore its soul.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 20, 2021
I hope all our political leaders are watching the swearing in of Kamala Harris as VP of the United States and absorbing lessons on diversity and pluralism.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 20, 2021
I also hope that INDIA will forever celebrate diversity and pluralism in this ancient land.