For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी की पीएम को चिट्ठी, पाक हमले के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से राहत पैकेज की मांग की…

06:46 AM May 30, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से राहत पैकेज की मांग की…

राहुल गांधी की पीएम को चिट्ठी  पाक हमले के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग की। उन्होंने पुंछ दौरे के दौरान 14 लोगों की मौत और दर्जनों घायलों का जिक्र करते हुए कहा कि इस संकट में सरकार को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज देने की मांग की। उन्होंने अपने पुंछ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। आज संकट के समय में हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हरसंभव मदद करें।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा, ”मैंने हाल ही में पुंछ का दौरा किया, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल और धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं। कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई।” उन्होंने आगे लिखा, ”पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए। बता दें कि राहुल गांधी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मिलने जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे थे। जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया था कि इस मुश्किल वक्त में वह उनके साथ हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों से भी राहुल गांधी ने मुलाकात की थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×