देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
राहुल गांधी के फोटोग्राफर को मंदिर में प्रवेश नहीं, सत्ता पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
09:06 PM Feb 17, 2024 IST | Deepak Kumar
कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान पार्टी के फोटोग्राफर को पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जाने की अनुमति अंतिम क्षण में रद्द कर दी गई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''आज सवेरे करीब 10.30 बजे राहुल गांधी जी ने काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और अभिषेक किया।
Advertisement
- मंदिर के कैमरापर्सन ने फोटो खींची
- बाबा विश्वनाथ सबका भला करें
- वन नेशन, वन फोटो’ पॉलिसी
साढ़े तीन घंटे तक लगातार प्रयास करने पर भी फोटो उपलब्ध नहीं

Advertisement
पार्टी ने दावा किया, “ अंतिम क्षण में मंदिर में जाने के लिए हमारे कैमरा (फोटोग्राफर) को मिली अनुमति निरस्त कर दी गई। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मंदिर के ‘कैमरापर्सन’ (छायाकार) द्वारा फोटो साझा की जाएगी।' पार्टी ने कहा,''साढ़े तीन घंटे तक लगातार प्रयास करने पर भी फोटो उपलब्ध नहीं कराई गई।
Advertisement
मंदिर के ‘कैमरापर्सन’ ने फोटो खींची
कांग्रेस ने कहा, “ फिर कुछ 7 तस्वीरें भेजी गईं, जिनमें से एक भी दर्शन करने की नहीं हैं - जबकि मंदिर के ‘कैमरापर्सन’ ने फोटो खींची थीं। पार्टी ने दावा किया, ''ऐसा करके वाराणसी के जिला प्रशासन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह दिल्ली में बैठे 'कैमराजीवी' के मुलाजिम से ज़्यादा और कुछ नहीं।
बाबा विश्वनाथ सबका भला करें

यह राजनीति और चाटुकारिता नहीं ओछापन है- पर याद रहे शिव के भक्त को न उनके संकल्प से, न न्याय के इस महासंग्राम से कोई ताकत रोक सकती है। कांग्रेस ने कहा,बाबा विश्वनाथ सबका भला करें, दुष्टों को सन्मति दें। बाद में कांग्रेस के पोस्ट को साझा करते हुए पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ''यह सब दिल्ली में बैठे हुए देश के प्रधान कैमराजीवी के इशारे से हुआ है। यह उनकी ‘वन नेशन, वन फोटो’ पॉलिसी है।
Advertisement

Join Channel