राहुल का तंज - PM की नाकामी, केंद्र की ‘जीरो रणनीति’ से पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है देश
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकामी’ और केंद्र सरकार की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है।
09:35 PM May 06, 2021 IST | Ujjwal Jain
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकामी’ और केंद्र सरकार की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गरीब लोगों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है।
Advertisement
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूं। लेकिन प्रधानमंत्री की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रही है। ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकेज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।’’
राहुल गांधी ने पिछले दिनों भी कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाने और गरीब तबकों को आर्थिक सहायता देने की जरूरत है।
इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा “चुनाव ख़त्म, लूट फिर शुरू!”।
बता दें कि दो महीने से अधिक अंतराल के बाद 04 मई से इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 90.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल की कीमत आज 30 पैसे बढ़ी और यह 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। तीन दिन में दिल्ली में पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 69 पैसे महंगा हो चुका है।
Advertisement