Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा किसानों के लिए एक मिनट नहीं

NULL

04:36 PM Jul 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान में कांग्रेस के किसान आक्रोश आंदोलन की शुरुआत की है। इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस पूरे देश में हो रही किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाएगी, यह आंदोलन पूरे देश में चलेगा। इस मौके पर राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में किसान रैली को संबोधित भी किया।

Advertisement

Source

यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज लोकसभा में हम किसानों के मुद्दे पर बोलना चाहते थे। प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया गया।’ उन्होंने भाजपा पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जीएसटी के लिए रात 12 बजे पार्लियामेंट खोला जाता है, लेकिन किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते।’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और कर्नाटक में किसानों का कर्ज माफ किया, तो भाजपा ने कांग्रेस से डर कर यूपी में कर्जमाफी की।

उन्होंने कहा, राजस्थान में भी कांग्रेस यूपी की तरह दबाव बनाकर किसानों का कर्ज माफ करवाएगी। वही GST के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि ‘बड़े कारोबारियों को जीएसटी से कोई समस्या नहीं, वे तो 10 अकाउंटेंट रख लेंगे और उनसे जितनी चाहो फॉर्म भरवा लेंगे। लेकिन छोटे कारोबारियों को इससे नुकसान होगा। हमने सरकार को सलाह दी थी कि जीएसटी को इस तरह हड़बड़ी में लागू नहीं करें, लेकिन उन्होंने हमारी सुनी ही नहीं।’

राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने आपके ऊपर पूरा टैक्स डिपार्टमेंट खोल दिया है।’ राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बारे में कहा कि राजस्थान में पिछले काफी समय से किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं, सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। यही कारण है कि हम लोग ये आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ये आंदोलन पहले राजस्थान में लॉन्च होगा, इसके बाद सभी प्रदेशों में इस प्रकार का आंदोलन किया जाएगा। इसमें रैली के अलावा किसान महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Next Article