'कड़वा सच यह है कि बहुत सारे भारतीय महिलाओं को इंसान नहीं समझते', विवेक विहार घटना पर राहुल का Tweet
विवेक विहार इलाके में गैंगरेप के बाद एक युवती के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कड़वा सच है कि बहुत सारे देशवासी महिलाओं को इंसान नहीं समझते।
03:37 PM Jan 31, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में गैंगरेप के बाद एक युवती के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि यह कड़वा सच है कि बहुत सारे देशवासी महिलाओं को इंसान नहीं समझते।
Advertisement
राहुल ने ट्वीट किया, “20 वर्षीय महिला की निर्ममता से पिटाई किए जाने संबंधी वीडियो हमारे समाज का बहुत वीभत्स चेहरा सामने लाता है। कड़वा सच यह है कि बहुत सारे भारतीय, महिलाओं को इंसान नहीं समझते।”
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक कॉलोनी में पड़ोसियों द्वारा 20 वर्षीय महिला का कथित तौर पर अपहरण करने, उससे सामूहिक बलात्कार करने और सड़क पर उसे निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है। अपराध की त्वरित और उचित जांच के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी के तहत 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़िता की छोटी बहन का भी उत्पीड़न किया था। दिल्ली पुलिस इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 9 महिलाएं और तीन पुरुष नाबालिग शामिल हैं, जिन्होंने महिला का यौन शोषण किया।
Advertisement