
छोटे परदे के फेमस कपल कहे जाने वाले राहुल वैद्य और दिशा परमार अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते रहते हैं। दरअसल ये दोनों ही कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। बता दे की दोनों ही कपल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है। जहां दोनों अपने लाइफ से जुडी हर अपडेट भी देते रहते हैं। ऐसे में राहुल ने हाल ही अपने एक लेटेस्ट सांग के बारे में बताया था जिसकी रिलीज के बाद से चर्चाएं काफी ज्यादा तेज हो गयी हैं।

दरअसल राहुल वैद्य और दिशा परमार का गाना 'प्रेम कहानी' कल रिलीज हुआ था। गाने में राहुल और दिशा जमकर रोमांस कर रहे हैं। वीडयो में राहुल, दिशा के लिए सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार का ये गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि इस सॉन्ग को अबतक 1.50 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इसपर अबतक 18 हजार लोगों ने लाइक का बटन दबाया है। कुल मिलकार दिशा परमार और राहुल वैद्य के इस गाने ने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं।

बता दे की राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर में प्रोपोज किया था। जहां दिशा ने भी राहुल वैद्य को बिग बॉस के घर में ही हां बोली थी। जिसके बाद से दोनों ने बड़े ही धूमधाम से शादी भी रचाई थी। जहां दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही थी। वही शादी के बाद से दोनों ही कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

वही शादी के बाद से अब दोनों ही कपल अपने-अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में लगे हुए हैं। बता दे की दिशा परमार इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है 2' में नजर आ रही हैं। जहां सीरियल में दिशा की एक्टिंग की फैंस जमकर तारीफ करते हुए भी देखे जाते हैं।