Raid 2 Movie Review : भ्रष्टाचार और अंधविश्वास की दुनिया का पर्दाफाश करेंगे अमय पटनायक
अजय देवगन की दमदार वापसी, रेड 2 में भ्रष्टाचार पर चोट
स्टारकास्ट की एक्टिंग
अजय देवगन (अमय पटनायक) के किरदार में बखूबी जमे। एक्टर जब भी स्क्रीन पर आते हैं फैंस को उनका कुछ अलग अवतार देखने को मिलता है। रितेश देशमुख का फिल्म में नेगेटिव किरदार है। उनकी एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी है। दोनों सेलेब्स के अलावा फिल्म में आपको वाणी कपूर भी नजर आएंगी जिन्होंने फिल्म अमय पटनायक की पत्नी का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस को फिल्म में काफी कम स्क्रीन टाइम दिया गया है। इसके अलावा सौरभ शुक्ला का किरदार बेहद शानदार रहा।
डायरेक्शन
फिल्म रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर की मेहनत स्क्रीन पर साफ तौर से नजर आ रही है। 2 घंटे 18 मिनट की यह फिल्म में कई सारे डायलॉग्स और बेहतरीन सीन्स देखने को मिलेंगे। लेकिन का फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी धीमा रहा। साल 2018 में आई रेड को ऑडियंस की तरफ से भरपूर प्यार दिया गया। जिसके बाद मेकर्स ने अब रेड 2 के सीक्वल से फैंस को तोहफा दिया है।
म्यूजिक
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का “नशा” नामक गाना भी है। जिसमें एक्ट्रेस ने जमकर ठुमके लगाए हैं। इस गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने गाया है और जानी ने लिखा है। फिल्म की शुरुआत में वाणी कपूर और अजय देवगन का एक रोमांटिक सांग भी है। इसके अलावा सीन पर बिल्कुल परफेक्ट बैठने वाला बीजीम भी कमाल का था।
देखें या नहीं ?
अगर आपको क्राइम-एक्शन पर बनी फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आप देख सकते हैं। यह फिल्म पैसा वसूल है। Punjab Kesari.Com इस फिल्म को 3.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।