Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा में हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, 35 छात्र गिरफ्तार; शराब और मादक पदार्थ बरामद

05:47 AM Aug 11, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर आई है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर-94 की सुपरनोवा वेस्ट सोसाइटी में चल रही एक अवैध रेव पार्टी का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 35 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्र भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह पार्टी सोसाइटी के एक फ्लैट में चल रही थी, जहां शराब और ड्रग्स का खुलेआम सेवन हो रहा था। मामला तब सामने आया जब पार्टी के दौरान एक शराब की बोतल फ्लैट से नीचे गिर गई। इससे परेशान होकर सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कई हाई प्रोफाइल परिवारों के बच्चे अवैध रूप से शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी 35 छात्रों को हिरासत में ले लिया।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए छात्रों में अधिकांश दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्र हैं। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। नोएडा पुलस ने इन 35 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य शामिल लोगों की भी पहचान की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article