Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेट्रोल पंपों पर छापेमारी जारी

NULL

04:50 AM May 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार के आदेश पर गठित गुरूग्राम की टीम का असर आज भी पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला। स्वंय डीएफएससी मन्जूला दहिया ने टीम का नेतृत्व किया। टीम में जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर, डीएफएससी विभाग से इनस्पेक्टर राकेश, पुलिस विभाग से एएसआई ब्रहम प्रकाश, कान्सटेबल सुधीर,, कान्सटेबल नरेश कुमार,  माप-तोल विभाग से दीपक हुडडा व आयल कम्पनी के सेल्स मैनेजर साथ रहे। डीएफएससी मन्जूला दहिया ने बताया कि टीम द्वारा सिटी के विभिन्न पेट्रोल पम्प चैक किए गए है जिनमे से गुडग़ांव फयूल्स सैन्टर स्टाक बोर्ड भरा नहीं पाया गया इसके साथ-साथ न्यू कालोनी के एसजेड सिटी पवाईट पर भी स्टॉक बोर्ड भरा नहीं मिला जिन्हे नोटिस विभाग की ओर से जारी किया जाएगा।

इस पेट्रोल पम्प पर एक नोजल में 30 एम एल की कमी मिली, माप-तोल विभाग द्वारा चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी पेट्रोल पम्प की गहनता से जांच की जा रही है यदि किसी भी पेट्रोल पम्प पर कमी मिली तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। टीम लगातार बैगर किसी पूर्व सूचना के पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर रही है उन मशीनों को भी खोल कर देखा जा रहा है कि कही उसमें कोई यन्त्र तो नहीं लगा है यह चैंकिग आगे भी जारी रहेगी।

– सतबीर, अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article