साल 2021 तक शुरू हो जाएगी जम्मू से श्रीनगर के बीच रेल सेवा : केन्द्रीय मंत्री
NULL
केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि मार्च 2021 तक जम्मू से श्रीनगर के बीच रेल सेवा शुरू हो जाएगी। आपको बता दे कि जम्मू से श्रीनगर तक रेल का काम काफी तेजी से चल रहा है। चिनाब नदी पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का काम भी जुलाई 2019 तक पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए है। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के बारे मे उन्होने कहा कि इसमे विश्र्व का सबसे ऊंचा पुल बनाने के साथ-साथ 38 टनल और 927 छोटे-बड़े पुल बन रहे है।यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे इतिहास का पहला केबल ब्रिज बनाने जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने एक हजार मेगावाट के पकलदूल इलेक्टि्रक प्रोजेक्ट, 220 केवी के श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम, 624 मेगावाट के किरू प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि कुछ प्रोजेक्टो का काम भूमि अधिग्रहण के कारण देरी से शुरू हुआ, लेकिन इन्हे भी जल्द पूरा किया जाएगा।