RailTel को मिला करोड़ों का ऑर्डर, तीन परिवहन निगमों में ERP लागू होगा
रेलवे सेक्टर में रेलटेल को 90 करोड़ का नया घरेलू ऑर्डर
08:02 AM Apr 28, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।
इस ऑर्डर में ERP सिस्टम की डिजाइन, डेवलपमेंट, आपूर्ति, संचालन और रखरखाव शामिल है।
यह सिस्टम तीन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशनंस के लिए लागू किया जाएगा।
एमटीसी लिमिटेड, चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै शामिल हैं।
कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उसके प्रमोटरों से कोई संबंध नहीं है और यह रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है।
प्रोजेक्ट 18 अक्टूबर, 2026 वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद है।
रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी के लिए एक और बड़ा घरेलू ऑर्डर है।
कंपनी ने 71 स्टेशनों पर कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम लागू करने के लिए 288 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था
Advertisement