ये शख्स चलती ट्रेन से लटककर बना रहा था TikTok Video, रेल मंत्री ने किया ऐसा कमेंट
अक्सर देखा गया है कि लोग चलती ट्रेन में स्टंट कर रहे होते हैं लेकिन कभी कभार यह भारी पड़ जाता है जिसकी वजह से इंसान को अपनी जान ही गंवानी पड़ जाती है। हमेशा ही लोगों को रेलवे विभाग
12:55 PM Feb 18, 2020 IST | Desk Team
अक्सर देखा गया है कि लोग चलती ट्रेन में स्टंट कर रहे होते हैं लेकिन कभी कभार यह भारी पड़ जाता है जिसकी वजह से इंसान को अपनी जान ही गंवानी पड़ जाती है। हमेशा ही लोगों को रेलवे विभाग ऐसी सूचनाएं देता है जिससे वह ऐसी गलती न करें। हालांकि इन सूचनाएं देने के बाद भी लोग अपनी आदतों को सुधारते नहीं हैं और ऐसी गलतियां कर बैठते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर रेल मंत्री पियूष गोयल ने पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ रेल मंत्री पियूष गोयल ने लिखा, चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नहीं, मूर्खता की निशानी है। आपको जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें। नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
ट्वीट किया रेल मंत्री पियूष गोयल ने
Advertisement
बता दें कि जो वीडियो रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर पर साझा किया वह टिकटॉक वीडियो है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस मेल के दरवाजे पर एक शख्स लटकता दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी दरवाजे को फिर से शख्स पकड़ने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार उसका हाथ ही छूट जाता है। इस वजह से बैलेंस शख्स का बिगड़ जाता है और वह ट्रेन के बाहर सीधे गिर जाता है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद पता चला कि युवक की जान इस हादसे में बच गई लेकिन बहुत चोटें उसे आईं हैं।
बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो पिछले साल भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो बिहार के एक युवक का था जो टिकटॉक वीडियो बना रहा था जिस दौरान उसकी मौत हो गई। हाजीपुर में तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का युवक टिकटॉक वीडियो बना रहा था। उसी समय युवक तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया जो वहां से गुजर रही थी। ट्रेन से युवक को इतना बड़ा झटका लगा कि उसकी मौत ही घटनास्थल पर मौत हो गई।
यूजर्स ने दिया ऐसे रिएक्शन
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
Advertisement