रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की बाबा विश्वनाथ एवं काल भैरव की पूजा
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
01:04 AM Mar 15, 2020 IST | Shera Rajput
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाराणसी में एक हिंदी दैनिक के कार्यक्रम में शामिल होने आये श्री गोयल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद यहां निर्माणाधीन कोरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों इस परियोजना में प्रधानमंत्री की विशेष रुचि का याद दिलाते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद रेल मंत्री ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।
अधिकारी ने बताया कि श्री गोयल ने वाराणसी एवं चंदौली की सीमा पर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मारक स्थल का दौरा कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने मौके मौजूद रेलवे के संबंधित अधिकारियों को स्मारक के पास स्थित रेलवे की जमीन के सौदर्यीयकरण की योजना बनाने का निर्देश दिया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel