यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, 14 मई से लू का खतरा
पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाओं की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के 50 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी का दौर बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य के 15 से अधिक जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वाराणसी 42.2°C के साथ सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3-4 दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
रविवार को कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज
प्रयागराज में शाम को अचानक घने बादल छाए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। लखनऊ और बहराइच में आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दी। झांसी में दोपहर बाद छाए घने बादलों से दिन में ही अंधेरा छा गया। 60 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण कई होर्डिंग और पेड़ उखड़ गए। शिवाजी नगर में एक मकान की दीवार भी गिर गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
Varansi: महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर खेली गई चिता भस्म की होली
वाराणसी में सुबह से ही बादल छाए रहे और दिनभर उमस बनी रही
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे अगले 24 घंटों तक प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी। 14 मई से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई गई है। बुंदेलखंड, पूर्वांचल के कुछ हिस्से, और पश्चिमी यूपी के कुछ जिले जहां तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।