For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, यूपी में नौतपा का दूसरा दिन शुरू

यूपी में नौतपा के दौरान 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना

05:40 AM May 26, 2025 IST | Aishwarya Raj

यूपी में नौतपा के दौरान 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना

27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी  यूपी में नौतपा का दूसरा दिन शुरू

यूपी में   नौतपा का दूसरा दिन शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त हवा का प्रभाव बना रहेगा, जबकि दक्षिणी यूपी और वाराणसी परिक्षेत्र में बूंदाबादी की संभावना है। पिछले 15 सालों में यह पहला मौका है जब नौतपा के 9 दिनों में एक भी दिन लू नहीं चलेगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाला मानसून इस बार 18 जून से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है। नौतपा के पहले दिन 20 जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। गाजियाबाद में आंधी-बारिश के कारण ACP ऑफिस की छत गिर गई, जिसमें दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दबकर शहीद हो गए।

बारिश का दौर जारी

मथुरा में देर रात से बारिश का दौर जारी है। यहां प्रेमानंद महाराज ने छाता लेकर पदयात्रा निकाली, और बारिश के बावजूद उनके सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए खड़े रहे। मथुरा की सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है। बरेली के बहेड़ी इलाके में इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब जैसी हो गईं, और कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। बागपत के बड़ौत में भी भारी बारिश से एक अंडरपास में 4-5 फीट तक पानी भर गया, जिसमें कई बाइक डूब गईं। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मेरठ में 53 मिमी (2.08 इंच) दर्ज हुई।

UP Rain: यूपी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाकें में हुआ जलभराव

कई शहरों में भीषण गर्मी

जहां बारिश ने कई इलाकों को राहत दी, वहीं लखनऊ, झांसी समेत कई शहरों में भीषण गर्मी बनी हुई है। दोपहर में झांसी सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मुरादाबाद में 40.5 डिग्री और आगरा में 39.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×