Delhi NCR News: बारिश और तेज़ आंधी ने ली जानें, दीवार गिरने से दिल्ली में 4 की मौत
दिल्ली में रविवार को भारी बारिश और तेज़ आंधी के चलते दीवार गिरने की…
दिल्ली में रविवार को भारी बारिश और तेज़ आंधी के चलते दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेसमेंट की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत
पहली घटना मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की है, जहां एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि हादसे के समय ठेकेदार प्रभु (65) अपने दो मजदूरों—निरंजन (40) और रोशन (35)—के साथ निर्माण कार्य करा रहा था। अचानक दीवार गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय छुट्टन घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
#WATCH | An under-construction building collapsed in Delhi’s Paharganj area. Three people are feared trapped. Search and rescue operation underway.
More details are awaited. pic.twitter.com/2ffu3QWlRL
— ANI (@ANI) May 17, 2025
दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें शाम 6:05 बजे मिली थी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं।
#WATCH | Delhi | NDRF and Dog squad team reaches the site of collapse of an under-construction building in Paharganj area https://t.co/BRTrxkNNo7 pic.twitter.com/gvw0D65Hfw
— ANI (@ANI) May 17, 2025
दूसरी घटना शाहबाद डेरी इलाके की
दूसरी घटना बाहरी उत्तर दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की है, जहां तेज़ आंधी के दौरान एक दीवार गिरने से वेल्डिंग का काम कर रहे 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुमित (36) घायल हो गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि उन्हें यह सूचना प्रह्लादपुर इलाके से मिली थी।
दोनों घटनाओं के संबंध में आगे की जांच जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।