Rain in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, जानें अगले 6 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Rain in Delhi: दिल्ली में आज मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से दिल्ली में आज बादल छाए रहे और कई इलाकों मे झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से दिल्ली की जनता को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है है।
IMD का अनुमान
Rain in Delhi के बाद IMD ने अनुमान जताया है कि 23 जुलाई 2025 को दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद भी हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में अगले सात दिनों तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ।
वीडियो ITO से है। pic.twitter.com/cAIYtTNjpD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
कई राज्यों में बारिश की संभावना
दिल्ली में बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 23 जुलाई से 28 जुलाई तक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर अधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
दिल्ली में जलभराव
Delhi-NCR में बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आने लगती है। आज भी बारिश की वजह से शहर की सड़के पानी में डूब गई जिससे ट्रैफिक और जलभराव की समस्या हुई। ऑफिस और जरूरी जगह जानें वालों लोगों को ट्रैफिक और जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
ALSO READ: PM Modi ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के लिए होंगे रवाना, जानें क्यों खास है दौरा