बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यह जानकारी बुधवार को मौसम विभाग ने दी।
12:05 AM Jun 10, 2021 IST | Shera Rajput
बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यह जानकारी बुधवार को मौसम विभाग ने दी।
उसने कहा कि उत्तरी बंगाल के उपहिमालयी जिलों में पहले ही प्रवेश कर चुके दक्षिण पश्चिम मानसून के आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के सभी हिस्सों में प्रवेश करने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इसके कारण नौ जून से 13 जून के दौरान पश्चिम बंगाल के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।’’
उसने बताया कि मुर्शिदाबाद, नादिया और उत्तर 24 परगना जिले में एक या दो स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि यह बृहस्पतिवार से पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में पहुंचेगा। कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में शुक्रवार से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को 11 जून से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
Advertisement
Advertisement