Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बारिश ने बिगाड़ा खेल, गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल संभव

गाबा टेस्ट: बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले दिन केवल 13.2 ओवर ही हो सके

07:12 AM Dec 14, 2024 IST | Ravi Kumar

गाबा टेस्ट: बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले दिन केवल 13.2 ओवर ही हो सके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के चलते पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। पांच मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह पर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं हर्षित राणा की जगह पर आकाशदीप वापस आए हैं। दूसरी ओर मेजबान टीम ने भी एक बदलाव करते हुए स्कॉट बोलैंड की जगह पर जोश हेजलवुड को लिया है। हेजलवुड चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

Advertisement

स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13.2 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 47 गेंदों पर 19 और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।इस सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही थी जब उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन कंगारूओं ने दूसरे टेस्ट में पिंक बॉल के साथ घरेलू परिस्थितियों में खेलने की महारत का लाभ उठाते हुए मेहमानों को 10 विकेट से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए इस सीरीज में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दांव पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें इस समय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को अपनी घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारना काफी भारी पड़ा है।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Advertisement
Next Article