For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश ने बिगाड़ा खेल, दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द, ग्रुप बी में मचा हड़कंप

ग्रुप बी में हड़कंप, बारिश से मैच रद्द होने पर सेमीफाइनल की दौड़ रोचक

02:40 AM Feb 25, 2025 IST | Nishant Poonia

ग्रुप बी में हड़कंप, बारिश से मैच रद्द होने पर सेमीफाइनल की दौड़ रोचक

बारिश ने बिगाड़ा खेल  दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द  ग्रुप बी में मचा हड़कंप

रावलपिंडी से अच्छी खबर नहीं है। बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस मैच के रद्द होने के चलते ग्रुप बी से सेमीफाइनल की दौड़ रोचक हो गई है। कल इसी ग्रुप से इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाना है जो इस ग्रुप की स्थिति का फैसला करेगा।

ग्रुप बी की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि ग्रुप बी अब पूरी तरह से खुल गया है और कोई भी टीम इस समय सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच रद्द होने के बाद कहा : ”हमें नहीं लगा था कि मैच रद्द हो जाएगा। अब समीकरण स्पष्ट है। अगर हम अंतिम मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीत गए तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अफगानिस्तान एक खतरनाक टीम है वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।”

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा : ”अब हम अगले मैच की ओर देख रहे हैं, हम अब तक अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान वाले मैच पर हमारी नजरें रहेंगी क्योंकि इससे अंक तालिका की तस्वीर और साफ हो जाएगी। हालांकि हम कल से इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच के लिए अभ्यास करना शुरू करेंगे।”

– आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×