तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद
बारिश को देखते हुए तमिलनाडु प्रसाशन ने स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। पुडुचेरी में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
12:46 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
तमिलनाडु भारी बारिश के कारण बुरे हालातों से गुजर रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी चेन्नई समेत 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए तमिलनाडु प्रसाशन ने स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। पुडुचेरी में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने भारी बारिश को देखते हुए आज सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है।
मौसम विभाग का कहना है कि श्रीलंका के तट पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र (LPA) बना हुआ है। यह अगले 24 घंटे में चेन्नई के तटों की ओर मूव करेगा, जिससे भारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के खतरे को देखते हुए TNDTE GTE एग्जाम को कैंसिल कर दिया है। अब ये एग्जाम 19 और 20 नवंबर को होने के आसार हैं। सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का भी निर्देश दिया है।

पुडुचेरी में भी बंद हुए स्कूल और कॉलेज
पुडुचेरी में भी गुरुवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पुडुचेरी और कराईकल में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश के कारण केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel