राज अनादकट ने तारक मेहता क्विट करने की खबरों पर दिया रिएक्शन, जानिए क्या बोले एक्टर?
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर पिछले कुछ वक़्त से कई खबरे सामने आ रही है। इस शो से एक- एक कर कई अहम किरदार अलग होते जा रहे है। आपको बता दे, शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी इन्ही सब रूमर्स को लेकर सुर्खियों में है।
12:57 PM Aug 04, 2022 IST | Desk Team
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर पिछले कुछ वक़्त से कई खबरे सामने आ रही है। इस शो से एक- एक कर कई अहम किरदार अलग होते जा रहे है। कई एक्टर्स ने इस शो को बीच में ही अलविदा कह दिया। तो कुछ लोगो के शो छोड़ने की खबरे लगातार सामने आ रही है। आपको बता दे, शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी इन्ही सब रूमर्स को लेकर सुर्खियों में है।
Advertisement
कुछ समय पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिनमे कहा गया था कि राज भी शो छोड़ने वाले है। अब हाल में राज ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है। राज ने कहा कि वो फिलहाल इस बात को सस्पेंस रखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वो अपने फैंस को अपडेट देंगे।
राज अनादकट से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने शो को छोड़ दिया है। इस पर उन्होंने कहा, “मेरे फैंस, मेरी ऑडियंस, मेरे वेल-विशर्स, इन सभी को पता है कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में बहुत अच्छा हूं। मैं सस्पेंस बनाने में एक्सपर्ट हूं”
राज से आगे पूछा गया कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले सस्पेंस को कब खत्म करेंगे। एक्टर ने कहा, “जो भी होगा, मैं अपने फैंस को अपडेट कर दूंगा। जब सही समय होगा, सबको इसका पता चल जाएगा।” इसके बाद राज से पूछा गया कि क्या ये खबरें उन्हें डिस्टर्ब करती हैं? तो उन्होंने कहा, “नहीं, ये खबरें उन्हें बिल्कुल परेशान नहीं करती हैं और सब्र का फल मीठा होता है।”
बता दें, राज जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी’ में नजर आये हैं। इस सॉन्ग में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस कनिका मान भी है। राज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो अपने फैंस को एक सरप्राइज देने वाले हैं और आखिर में उनका ये सॉन्ग आ गया।
Advertisement