राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस पर 1 साल बाद तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कह दी दिल की बात
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो बनाने और फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड करने आ आरोप लगा था। इस आरोप मे राज को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। आपको बता दे, अब इस केस को पूरा 1 साल बीत गया है और आखिरकार राज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी।
03:34 PM Sep 21, 2022 IST | Desk Team
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले 1 साल से लगातार सुर्खियों मे बने हुए है। राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो बनाने और फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड करने आ आरोप लगा था। इस आरोप मे राज कुंद्रा को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। जिसके बाद उनकी और उनके परिवार की खूब बदनामी भी हुई।
राज कुंद्रा पर कई एक्ट्रेसेस ने भी खुलेआम इलज़ाम लगाए। लेकिन बाद मे उन्हें जमानत मिल ही गयी। मगर जमानत मिलने के बावजूद राज कुंद्रा अब तक मीडिया और लोगो की नज़रो से बचते नज़र आते है। न तो वो कही जाते है और न ही अपना चेहरा दिखाते है। वही सोशल मीडिया से भी उन्होंने कुछ दूरी- सी बना ली है।
आपको बता दे, अब इस केस को पूरा 1 साल बीत गया है और आखिरकार राज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। अब राज कुंद्रा ने इस मामले पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आर्थर रोड जेल से छूटे हुए एक साल हो गया। बस वक्त की बात है, न्याय होगा। सच जल्द ही सामने आएगा। शुक्रिया वेलविशर्स और उससे बड़ा थैंक यू ट्रोलर्स को जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया।’
Advertisement
इसके साथ ही राज कुंद्रा ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जिसमे वो मास्क लगाए हुए नज़र आ रहे है। इस फोटो के साथ भी राज ने ट्रोलर्स को एक मुहतोड़ जवाब दिया है। इसके कैप्शन मे लिखा है, ‘अगर आपको पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहिए।’
आपको बता दे, अब लोग राज कुंद्रा के इस ट्वीट पर जमकर रियेक्ट कर रहे है। कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है, तो कोई सपोर्ट मे खड़ा है। अब तो बस उम्मीद है कि जल्द ही सच क्या है वो सबके सामने आ जाये।
Advertisement