For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरेआम पोर्नोग्राफी केस से जुड़े सवालों का Raj Kundra ने दिया जवाब, मास्क से चेहरा छुपाने की भी बताई वजह

पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद जब भी राज कुंद्रा मीडिया या लोगों के सामने आए, तब हमेशा अपना चेहरा मास्क से छुपाते नजर आए। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन अब राज कुंद्रा तमाम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे है।

03:49 PM Nov 02, 2022 IST | Desk Team

पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद जब भी राज कुंद्रा मीडिया या लोगों के सामने आए, तब हमेशा अपना चेहरा मास्क से छुपाते नजर आए। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन अब राज कुंद्रा तमाम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे है।

सरेआम पोर्नोग्राफी केस से जुड़े सवालों का raj kundra ने दिया जवाब  मास्क से चेहरा छुपाने की भी बताई वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जबसे पोर्नोग्राफी केस में
जुड़ा है तबसे उनकी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। साल2021 में राज कुंद्रा का नाम जब पोर्नोग्राफी मामले
में सामने आया तो उसके लिए उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ गई थी। करीब2 महीने तक मुंबई की बायकुला जेल में रहने के बाद
राज ने अपने घर में वापसी की।
Trending news: Raj Kundra wore a full face mask to hide his face, Shilpa  Shetty laughed after seeing the look - Hindustan News Hub

इस मामले में नाम
आने के बाद जब भी राज मीडिया या लोगों के सामने आए, तब हमेशा अपना चेहरा मास्क से
छुपाते नजर आए। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन अब राज कुंद्रा
तमाम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे है।


हाल ही में राज कुंद्रा
ने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सवाल किया जिस पर तमाम यूजर्स ने सवाल किए और राज ने भी
सवालों के जवाब दिए। राज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मैं आस्क मी एनीथिंग का सेशन
शुरू करूंगा। इसमें पूछे गए सभी सवालों का जवाब मैं बड़ी ही बेबाकी के साथ दूंगा।
ट्रोलर्स भी मुझसे सभी तरह के सवाल पूछ सकते हैं।

Raj Kundra fully covers his face with hoodie as he steps out; netizens say  'male version of Kim Kardashian' | Celebrities News – India TV

इस सवाव जवाब के
सेशन में जब किसी यूजर ने पोर्नोग्राफी को लेकर सवाल किया तो राज ने कहा कि
उन्होंने कभी ऐसी मूवीज में काम नहीं किया न ही कभी करेंगे। इसके साथ ही किसी ने
उनके मास्क पहनने की वजह पूछी तो राज ने कहा कि वो अपने दोस्तों और फैंस के लिए मास्क नहीं पहनते ।
वो तो मीडिया के लिए मास्क पहनते है क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी फोटोज से
उन्हें कोई कंटेंट मिले। राज ने कहा कि उन्होंने मीडिया ट्रायल्स में बहुत कुछ झेला
है।

Shilpa Shetty posts cryptic note as Raj Kundra opens up on divorce with  ex-wife Kavita: 'Feel the heal' | Entertainment News,The Indian Express

इसके साथ साथ कई
बार यूजर्स शिल्पा और राज के रिश्ते पर भी सवाल उठते रहे है, जिस लेकर हुए सवाल पर
राज ने जवाब दिया कि प्यार कोई एक्ट नहीं होता है और न ही इसका दिखावा किया जा
सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 22 नवंबर को उनकी  13वीं मैरिज एनिवर्सरी पर उन्हें विश करने की
अपील की।  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×