सरेआम पोर्नोग्राफी केस से जुड़े सवालों का Raj Kundra ने दिया जवाब, मास्क से चेहरा छुपाने की भी बताई वजह
पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद जब भी राज कुंद्रा मीडिया या लोगों के सामने आए, तब हमेशा अपना चेहरा मास्क से छुपाते नजर आए। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन अब राज कुंद्रा तमाम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जबसे पोर्नोग्राफी केस में
जुड़ा है तबसे उनकी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। साल2021 में राज कुंद्रा का नाम जब पोर्नोग्राफी मामले
में सामने आया तो उसके लिए उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ गई थी। करीब2 महीने तक मुंबई की बायकुला जेल में रहने के बाद
राज ने अपने घर में वापसी की।
इस मामले में नाम
आने के बाद जब भी राज मीडिया या लोगों के सामने आए, तब हमेशा अपना चेहरा मास्क से
छुपाते नजर आए। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया लेकिन अब राज कुंद्रा
तमाम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे है।
Doing a 30 minute #AskRaj at 12pm midday today. I am Feeling generous so fire your questions #AskRaj #TrollersChance will answer as truthfully and bluntly as possible!!
— Raj Kundra (@TheRajKundra) November 1, 2022
हाल ही में राज कुंद्रा
ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सवाल किया जिस पर तमाम यूजर्स ने सवाल किए और राज ने भी
सवालों के जवाब दिए। राज ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मैं आस्क मी एनीथिंग का सेशन
शुरू करूंगा। इसमें पूछे गए सभी सवालों का जवाब मैं बड़ी ही बेबाकी के साथ दूंगा।
ट्रोलर्स भी मुझसे सभी तरह के सवाल पूछ सकते हैं।‘
इस सवाव जवाब के
सेशन में जब किसी यूजर ने पोर्नोग्राफी को लेकर सवाल किया तो राज ने कहा कि
उन्होंने कभी ऐसी मूवीज में काम नहीं किया न ही कभी करेंगे। इसके साथ ही किसी ने
उनके मास्क पहनने की वजह पूछी तो राज ने कहा कि वो अपने दोस्तों और फैंस के लिए मास्क नहीं पहनते ।
वो तो मीडिया के लिए मास्क पहनते है क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी फोटोज से
उन्हें कोई कंटेंट मिले। राज ने कहा कि उन्होंने मीडिया ट्रायल्स में बहुत कुछ झेला
है।
इसके साथ साथ कई
बार यूजर्स शिल्पा और राज के रिश्ते पर भी सवाल उठते रहे है, जिस लेकर हुए सवाल पर
राज ने जवाब दिया कि प्यार कोई एक्ट नहीं होता है और न ही इसका दिखावा किया जा
सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से 22 नवंबर को उनकी 13वीं मैरिज एनिवर्सरी पर उन्हें विश करने की
अपील की।