Raja Bhaiya News: 'हथियारों की फोटो, जारी किए AUDIO...', 'राजा भैया' की पत्नी भानवी सिंह ने खोले बड़े राज, जानें क्या है पूरा विवाद?
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया' और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच पारिवारिक विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। हाल ही में भानवी सिंह द्वारा किए गए एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में उन्होंने कई हथियारों के फोटो और ऑडियो क्लिप जारी की है।
Raja Bhaiya News: भानवी सिंह का भावुक ट्वीट
गुरुवार को भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय और उत्पीड़न का ज़िक्र किया। उन्होंने लिखा, "सालों तक मैंने अपने परिवार की इज्जत को बचाने के लिए चुप्पी साधे रखी। मैंने बहुत सहा, मगर अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। हाल ही में अक्षय प्रताप ने मुझे 'पागल' कहकर मेरी छवि को ठेस पहुंचाई। यह मेरे लिए सहने की सीमा से बाहर था, इसलिए अब मैं सच्चाई सबके सामने लाने के लिए मजबूर हूं।"
सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूँ।
मैं इस… pic.twitter.com/6EXYFOKsT4— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 18, 2025
Bhawani Singh News: 'सिर्फ शुरुआत है, आगे और खुलासे होंगे'
भानवी सिंह का दावा है कि उन्होंने जो सबूत पेश किए हैं, वह तो सिर्फ शुरुआत है। उनका कहना है कि वर्षों तक उन्होंने परिवार और बच्चों के भविष्य को देखते हुए चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब उन्हें और चुप रहना उचित नहीं लग रहा। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि उनके पास और भी कई प्रमाण हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक किया जाएगा।

Raja Bhaiya-Bhawani Singh Conflict: पति-पत्नी के रिश्तों में लंबे समय से खटास
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी लगभग 30 साल पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते पिछले कई सालों से तनावपूर्ण हैं। भानवी सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से पति से अलग रह रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने कुछ मौकों पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी, लेकिन इस बार मामला अधिक गंभीर होता नजर आ रहा है।

अक्षय प्रताप सिंह का जवाब
राजा भैया के भाई और विधान परिषद सदस्य (MLC) अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें और सबूत सोशल मीडिया पर डाले गए हैं, वे फर्जी और एडिटेड हैं। अक्षय प्रताप ने सवाल उठाया कि जब भानवी सिंह पिछले 10 वर्षों से अलग रह रही हैं, तो उनके पास हथियारों की तस्वीरें कैसे पहुंचीं? उन्होंने आगे कहा कि ऑडियो क्लिप को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। "कभी-कभी गुस्से में लोग कुछ कह देते हैं, लेकिन उसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए," उन्होंने कहा।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा
यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं रह गया है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन चुका है। एक तरफ भानवी सिंह खुद को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं, वहीं दूसरी तरफ राजा भैया के परिवार की ओर से लगातार इन आरोपों को झूठा बताया जा रहा है।