Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम और राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सोनम- राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

07:43 AM Jun 21, 2025 IST | Amit Kumar

सोनम- राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

गुरुवार को जब पांचों आरोपियों की पुलिस हिरासत पूरी हुई, तब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उस समय पुलिस ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन और बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इसके बाद शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: शनिवार को शिलांग कोर्ट ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया कि फिलहाल पुलिस को इन दोनों से और पूछताछ की आवश्यकता नहीं है. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में पहले ही तीन अन्य आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जब पांचों आरोपियों की पुलिस हिरासत पूरी हुई, तब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उस समय पुलिस ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन और बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. इसके बाद शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्रेमी के सामने कबूला जुर्म

जांच के दौरान जब पुलिस ने सोनम की उसके प्रेमी राज कुशवाहा के साथ आमने-सामने पूछताछ कराई, तब सोनम ने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली. पुलिस का मानना है कि अब पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है और अब वे इस केस की चार्जशीट तैयार करने में जुट जाएंगे.

राजा रघुवंशी (28) और सोनम रघुवंशी (24) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद, 20 मई को वे हनीमून मनाने गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे. 23 मई को दोनों चेरापूंजी के नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद लापता हो गए.

2 जून को मिला राजा रघुवंशी का शव

जांच के दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव सोहरा-चेरापूंजी के वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया. शव की हालत देखकर पुलिस को हत्या की आशंका हुई, जिसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया.

सोनम ने गाजीपुर में किया सरेंडर

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, संदेह की दिशा सोनम की ओर गई. इसी दौरान सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पूछताछ में सामने आया कि इस हत्या की पूरी साजिश में वही मुख्य साजिशकर्ता थी.

मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों, आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और आनंद सिंह कुर्मी (23) को भी गिरफ्तार किया. ये तीनों आरोपी भाड़े के शूटर थे, जिन्हें कथित तौर पर राजा की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी.

Advertisement

पुलिस तैयार कर रही है चार्जशीट

अब जबकि पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, पुलिस इस केस में चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गई है. संभावना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं. यह केस प्रेम, धोखा और साजिश का ऐसा मामला बनकर सामने आया है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है.

एक और विमान हादसा टला, पायलट ने भेजा ‘Mayday’ सिग्नल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement
Next Article