Raja Raghuvanshi murder: कोर्ट ने सोनम समेत 5 आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर भेजा
कोर्ट ने सोनम समेत 5 आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर भेजा
इंदौर के फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने राजा मर्डर केस में मंगलवार को सोनम और राज समेत 5 आरोपियों गिरफ्तार किया था. इस दौरान इन्हें शिलॉन्ग लाया गया है. वहीं सभी आरोपियों को आज (11 जून) कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने अदालत से इनकी रिमांड मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज देने का आदेश दिया है .
लक्ष्मण सिंह पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
SP आशीष का बयान
इस मामले में ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल SP आशीष ने कहा कि संदिग्धों को कोर्ट में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. इसलिए हमें उनसे पूछताछ करने का समय नहीं मिला. इस बात की प्रबल संभावना है कि वह (सोनम रघुवंशी) इसमें शामिल हैं. लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि जांच लंबित है. हम शुरुआती चरण में हैं, जैसे ही हमें नई जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे. अभी जो भी जानकारी (सार्वजनिक डोमेन में है) वह ठोस नहीं है.