Raja Raghuvanshi Murder: घंटों तक राज से बातें करती थी सोनम, फांसी की सजा मिले; मां ने की बड़ी मांग
सोनम को फांसी की सजा मिले
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते राजा की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से दबोचा है। राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अगर सोनम ही उनके बेटे को मरवाया है, तो उसे फांसी होनी चाहिए।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते राजा की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से दबोचा है। सोनम के पकडे जाने के बाद राजा की मौत में एक से बढ़कर एक साजिस सामने आ रही है। इसी बीच जब राजा की लाश की खबर उनके परिवार को मिली तो वह पूरी तरह टूट गए। अब यह भी खबर मिली कि उनके बेटे की हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उनकी बहू सोनम रघुवंशी ही है। यह जानकारी मिलने के बड़ा राजा के माता-पिता कुछ समझ पाने की स्थिति में नहीं है।
इस सनसनीखेज में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अगर सोनम ही उनके बेटे को मरवाया है, तो उसे फांसी होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “कौन पत्नी बोलती है कि तुम जाओ चेन लेकर आओ. सोनम ने ही प्लान बनाया होगा, जो लोग पकड़े गए हैं उनसे पूछताछ होनी चाहिए। राजा की मां ने आगे बताया कि शादी के बाद सोनम का व्यवहार बहुत अच्छा था। हमें भरोसा नहीं हो रहा है कि सोनम भी ऐसा कर सकती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के कॉल रिकॉर्ड सामने आए है, जिसमें वह घंटों-घंटों तक राज कुशवाहा से बातें करती थी। इसपर राजा की मां ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घर में किसी को इसकी भनक नहीं थी। यहां तक कि राजा को भी कोई खबर नहीं लगी कि सोनम के साथ कोई और भी है। अगर राजा को पता होता तो वो पहले ही सब बता दिया होता।

बता दें कि एमपी के इंदौर का रहने वाला राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए, जहां पहले तो वो दोनों गायब होते हैं। फिर खबर आती है कि राजा की मौत हो गई और सोनम गायब है। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के रहने वाले राज कुशवाहा के साथ-साथ 3 हमलावरों विक्की ठाकुर, आनंद और आकाश को गिरफ्तार किया है। सोनम को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम निकली बेवफा, राजा नहीं राज से करना चाहती थी शादी…पुलिस भी हैरान

 Join Channel