For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजा-सोनम रघुवंशी केस की होगी CBI जांच! CM मोहन यादव ने अमित शाह से किया आग्रह

राजा-सोनम रघुवंशी केस की होगी CBI जांच!

09:21 AM Jun 07, 2025 IST | Amit Kumar

राजा-सोनम रघुवंशी केस की होगी CBI जांच!

राजा सोनम रघुवंशी केस की होगी cbi जांच  cm मोहन यादव ने अमित शाह से किया आग्रह

इंदौर निवासी नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी अपने हनीमून पर 22 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे. मगर अगली ही सुबह, यानी 23 मई से दोनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए.

Raja-Sonam Raghuvanshi case: राजा-सोनम रघुवंशी केस को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है. बता दें, कि इंदौर के रहने वाले ये नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी अपने हनीमून पर 22 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मगर अगली ही सुबह, यानी 23 मई से दोनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए. इस गुमशुदगी ने परिवार और स्थानीय प्रशासन को चिंता में डाल दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया.

गहरी खाई में मिला राजा का शव

ऐसे में लगातार खोजबीन के दौरान 2 जून को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. राजा रघुवंशी का शव चेरापूंजी के सोहरारिम क्षेत्र में एक गहरी खाई से बरामद किया गया. शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं, जिससे यह घटना हादसे की बजाय किसी अपराध की ओर इशारा कर रही है. हालांकि, सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और वह अभी भी लापता हैं.

पीड़ित परिवार ने की CBI जांच की मांग

सोनम के परिजन और राजा के परिवार दोनों ही घटना के बाद से मेघालय में डटे हुए हैं. परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस मामले में गहराई से जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और सोनम को सकुशल वापस लाया जा सके. सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच कराने की अपील की है.

 Raja-Sonam Raghuvanshi case:

CM मोहन यादव का बड़ा कदम

इस गंभीर मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सक्रिय रुख अपनाया है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में रघुवंशी परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री से भी संपर्क कर तेजी से जांच कराने की बात कही है. इसके अलावा, प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मेघालय प्रशासन के साथ सतत समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश में 10 जून को होगा शिखर सम्मेलन का आयोजन, सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

खोज अभियान में जुटा परिवार

खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, परिवार के सदस्य लगातार खोज अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. राजा का शव घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर खाई में मिला, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि यह एक साजिश हो सकती है.

जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सामने आ चुके हैं, जो मामले को और उलझाते नजर आते हैं. लेकिन अब तक सोनम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजन उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, पूरा देश इस रहस्य के खुलने और सोनम की सलामती की उम्मीद कर रहा है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×