सिद्धू के समर्थन में राजा वडिंग और बाजवा, बोले-अपनी पार्टी के सहकर्मी के साथ खड़े हैं
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 रोड रेज केस में एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को, सिद्धू ने कोर्ट का रुख कर आत्मसमर्पण करने के लिए अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए कुछ हफ्तों का वक्त मांगा।
04:05 PM May 20, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 रोड रेज केस में एक साल की कैद की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को, सिद्धू ने कोर्ट का रुख कर आत्मसमर्पण करने के लिए अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए कुछ हफ्तों का वक्त मांगा।
Advertisement
इस बीच अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा उनका समर्थन करते हुए नजर आए। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया कि, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट का पूरा सम्मान करते हुए मैं अपने वरिष्ठ सहकर्मी नवजोत सिंह सिद्धू जी और उनके परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़ा हूं।’’
पंजाब में विपक्ष के नेता बाजवा ने भी ट्वीट कर सिद्धू का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है। हालांकि, पंजाब कांग्रेस और मैं, नवजोत सिंह सिद्धू तथा उनके परिवार के साथ इस मुश्किल समय में पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं।
Advertisement