Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान: नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, सात की मौत, CM भजनलाल ने जताया दुख

स्थानीय लोगों की मदद से आठ युवकों को नदी से बाहर निकाला

08:30 AM Jun 11, 2025 IST | IANS

स्थानीय लोगों की मदद से आठ युवकों को नदी से बाहर निकाला

राजस्थान के टोंक में बनास नदी में नहाने गए 11 युवकों में से सात की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों के निर्देश दिए। तीन युवक अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।

राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां बनास नदी में नहाने गए सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बनास नदी के पुराने पुल के पास की बताई जा रही है। 11 युवक बनास नदी में नहाने गए थे, तभी वे नदी की गहराई में पहुंच गए और अचानक सभी डूब गए। युवकों के डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आठ युवकों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। राहत और रेस्क्यू जारी है। सभी मृतक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद सआदत अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेंद्र सिंह भाटी भी मौके पर मौजूद हैं। तीन युवक अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

राजस्थान के परिक्षेत्र में जातिगत जनगणना स्वागत योग्य कदम : Jogaram Patel

इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।”

Advertisement
Advertisement
Next Article