Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान : नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगे 14 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला

राजस्थान में एक व्यक्ति को नोट दोगुने करने का लालच देकर उससे 14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है

03:18 PM Jan 22, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान में एक व्यक्ति को नोट दोगुने करने का लालच देकर उससे 14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है

राजस्थान में एक व्यक्ति को नोट दोगुने करने का लालच देकर उससे 14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। यह मामला श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा से लगते श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में शातिर ठगों द्वारा पंजाब के एक व्यवसायी को नोट दोगुने करने का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपए रुपए ठग लेने का एक मामला उजागर हुआ है। पीडित व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर केसरी सिंहपुर थाना में कल देर रात को एक तथाकथित बाबा और उसके दो चेलो गोसा और भिंदा आदि के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी गोपालसिंह नाथावत ने बताया कि, पंजाब के मुक्तसर जिले में मलोट शहर निवासी गुरमीतसिंह अरोड़ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच और अरायण पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास को सौंपी गई है। 
Advertisement
बाबा के पास नोट दोगुने करने की मशीन का किया दावा 
रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले वर्ष जनवरी माह में गोसा और भिंदा के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि एक बाबा के पास नोट दुगने करने की मशीन है। इनकी बातों में आकर वह पहले दो लाख 70 हजार रुपए दुगने करवाने के लिए लेकर जनवरी 21 में चक 48 जीजी में आया। उससे रुपए ले लिए और बाद में कहा कि नोट दुगने करने की मशीन खराब है। उसे बाद में दुगने रुपए दे दिए जाएंगे। पीड़ित के मुताबिक कुछ दिनों बाद वह सात लाख रुपए लेकर फिर आया। उसे श्रीनगर गांव के पास बुलाया गया। उस दिन भी इन ठगों ने बताया कि बाबा ने काफी नोट दुगने कर रखे थे, लेकिन मशीन में आग लग जाने से करीब नब्बे लाख रूपए जल गए हैं। उससे 7 लाख रुपए ले लिए लेकिन नोट दुगने करके नहीं दिए। पीड़ित के मुताबिक फिर फरवरी 21 में उसे 4 लाख रुपए लेकर आने को कहा। 
नकली पुलिस वालों का लिया सहारा 
वह चार लाख रुपए लेकर आया तो उसे एक गाड़ में बिठा लिया। नोट दुगने करने की गोसा और भिंदा बातें करने लगे। वे सभी गाड़ी में बैठे थे कि अचानक चार व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए आए। उनको देखकर गोसा, भिंदा और इनके 2-3 साथी उसे गाड़ी से उतारकर-पुलिस आ गई, पुलिस आ गई कहते हुए भाग गए। उसे बाद में पता चला कि यह पुलिस वाले भी नकली थे।इनके गिरोह के ही सदस्य थे, जो पुलिस की वर्दी में आए थे। गुरमीतसिंह के अनुसार यह गिरोह बीते 1 वर्ष में उससे 13 लाख 70 हजार रुपए दुगने करने के नाम पर ले चुका है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़त से अभी शुरुआती पूछताछ हुई है। उसे विस्तृत पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Advertisement
Next Article