W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान: कार से बरामद हुए 2 करोड़ 60 लाख रुपये, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, गुजरात लेकर जा रहे थे Money

कोतवाली पुलिस रूटीन नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों को चेक कर रही थी, तभी कोटा हाइवे पर एक लग्जरी कार आई। पुलिस ने रोका तो कार चालक असहज होने लगा और वो जल्दी ही निकलने की फिराक में था।

02:04 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

कोतवाली पुलिस रूटीन नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों को चेक कर रही थी, तभी कोटा हाइवे पर एक लग्जरी कार आई। पुलिस ने रोका तो कार चालक असहज होने लगा और वो जल्दी ही निकलने की फिराक में था।

राजस्थान  कार से बरामद हुए 2 करोड़ 60 लाख रुपये  पुलिस ने आरोपियों को दबोचा  गुजरात लेकर जा रहे थे money
Advertisement
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक रेड के दौरान कार से तकरीबन 2.5 करोड़ की राशि जब्त कर ली है। इस मामले पर कार चालन ने स्पष्ट किया कि एक शख्स इस अवैध धन राशि को गुजरात से ला रहा था। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने इस मामले पर पुलिस ने सदिंगध दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
Advertisement
कार से बरामद हुए करोड़ों रूपये
Car with crores of cash recovered from Delhi to Gujarat train | NewsTrack  English 1
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कोतवाली पुलिस रूटीन नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों को चेक कर रही थी, तभी कोटा हाइवे पर एक लग्जरी कार आई। इसी दौरान पुलिस ने रोका तो कार चालक तो वह गबराने लगा और वो जल्दी ही निकलने की फिराक में था। ऐसे में पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस को गाड़ी से पांच बोरों में दो करोड़ 60 लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने कार चालक रमेश कुमार (45 साल) और उसका साथी उत्तमजीत (उम्र 50 साल ) को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
गुजरात से ला रहे थे ब्लैक मनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि यह दोनों तीन बोरों में अवैध धन गुजरात से ला रहे थे। जब इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो मालूम पड़ा कि वह राशि को हवाले से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का मास्टर प्लॉन था। इस कांड को अंजाम देने  वाले दोनों आरोपी उदयपुर के है। इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस जुट गई है औऱ जल्द ही इसके मास्टर माइंड को पकड़ लिया जाएगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×