For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: अशोक गहलोत ने कहा- 90 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि 41 फीसदी के राष्ट्रीय औसत की तुलना में राजस्थान में 90 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में है और इस सफलता का श्रेय चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजनाओं को जाता है।

04:36 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि 41 फीसदी के राष्ट्रीय औसत की तुलना में राजस्थान में 90 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में है और इस सफलता का श्रेय चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजनाओं को जाता है।

rajasthan  अशोक गहलोत ने कहा   90 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि 41 फीसदी के राष्ट्रीय औसत की तुलना में राजस्थान में 90 फीसदी आबादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में है और इस सफलता का श्रेय चिरंजीवी बीमा योजना जैसी योजनाओं को जाता है।
Advertisement
गहलोत ने कही यह बड़ी बात 
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में 108 आपात सेवा के तहत 167 नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने अस्पतालों में मुफ्त गुर्दा एवं घुटना प्रतिरोपण की सुविधा जैसे कई चिकित्सकीय कदम उठाए हैं और यह लोगों के लिए राहत के तौर पर आया है।
RCA Election 2022: CM Gehlot son Vaibhav Gehlot set to become RCA president  Giriraj Sanadhya withdraws his name - RCA Election 2022: सीएम गहलोत के बेटे  का अध्यक्ष बनना तय, गिरिराज सनाढ्य हटे
Advertisement
गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा कवरेज राष्ट्रीय स्तर पर 41 प्रतिशत है, जबकि राजस्थान में यह 90 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 15.9 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 22.4 फीसदी और गुजरात में 44 प्रतिशत है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘…राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश में अग्रणी राज्य है। हमने यहां जो योजनाएं लागू की हैं, उनकी देशभर में चर्चा हो रही है। मुझे उम्मीद है कि केंद्र और अन्य राज्य भी ऐसी योजनाएं लागू करेंगे।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×