Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP ने निकाली ERCP 'धन्यवाद यात्रा', 9 जिलों से गुजरेगी रैली

10:49 AM Feb 25, 2024 IST | Aastha Paswan

Rajasthan: राजस्थान में bjp की ओर से धन्यवाद यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा को CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। धन्यावद यात्रा के दौरान CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में पांच साल पहले किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया।

Highlights

यात्रा में  CM भजनलाल के साथ शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान सहित पूरे देश में सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पूर्वी राजस्थान की लोकसभा सीटों अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए BJP ने शनिवार (24 फरवरी) "धन्यवाद मार्च" निकाला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में यह यात्रा ईआसीपी समझौते में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए अलवर जिले के बड़ौदा मेव से शुरू हुई। CM भजनलाल शर्मा नेतृत्व में शुरू की गई ERCP धन्यवाद यात्रा पहले चरण में दो दिन चलेगी और 9 जिलों से होकर गुजरेगी।

Advertisement

CM के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा

CM के नेतृत्व में निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा के दौरान पहली जनसभा बड़ौदा मेव में हुई। बड़ौदा मेव के बाद नगर, डीग, भरतपुर, रूपबास और सैपऊ होते हुए धन्यवाद यात्रा धौलपुर पहुंचेगी। ERCP धन्यवाद यात्रा के दौरान CM भजनलाल शर्मा के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सहित कई विधायक और बीजेपी नेता मौजूद रहे। डीग जिले में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

'कांग्रेस ने नहीं पूरे किए वादे'-CM शर्मा

CM भजनलाल शर्मा ने डीग जिले में धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कि राजनीति के अंदर काम करते हैं तो राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव से पहले अपनी बात कहने का मौका आता है। वो अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखते हैं, जहां राजीनितक पार्टियां वादा करती हैं कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करेंगे।’ वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार भी अपना घोषणा पत्र लेकर आई थी। पांच साल पहले जनता से किया गया वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता, किसानों की कर्जमाफी और बिजली के दामों में इजाफा नहीं करने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।

'बीजेपी ने 40 सालों लंबित योजना की पूरी'-CM शर्मा

PM नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए CM शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री, जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, कि विधानसभा चुनाव से पहले हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनते ही ईआरसीपी को लेकर आएंगे, पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए पीने का पानी और सिंचाई की व्यवस्था करेंगे। जिसे हमने एक महीने के अदंर पूरा किया। 40 साल से लंबित सीकर, झुंझुनू और चूरू के लिए यमुना जल समझौता कर 40 साल से लंबित योजना को पूरा करने का काम किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article