Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan Bus Fire: हाईटेंशन की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, करंट लगने के बाद लगी आग, 2 की मौत 10 झुलसे

01:20 PM Oct 28, 2025 IST | Himanshu Negi
Rajasthan Bus Fire (source: social media)

Rajasthan Bus Fire: राजस्थान के जयपुर में एक और दर्दनाक बस हादसा की खबर सामने आई है जहां यात्रियों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए है। बताया जा रहा है कि जयपुर जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर क्षेत्र में यह हादसा हुआ। यह बस शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को लेकर आ रही थी। हाईटेंशन लाइन को छूने पर पूरी बस में करंट दौड़ने लगा, जिसके बाद बस में आग लग गई।

Rajasthan Bus Fire

Advertisement
Rajasthan Bus Fire (source: social media)

ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे लोगों को ले जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे बस में तेजी से करंट फैल गया और बस में आग लग गई। धधकती आग ने पूरी बस को जला दिया जिसमें दो लोगों की भी मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए है। करंट लगने और तेजी से फैली आग की लपटों के बीच लोगों को संभलने और बाहर निकलने का मौका नहीं दिया।

Rajasthan News Today

Rajasthan Bus Fire (source: social media)

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर घायलों के उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करते हुए कहा है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

ALSO READ: Jaisalmer Bus Fire: आग का गोला बनी बस, जिंदा जले 20 लोग, 16 झुलसे, खौफनाक मंजर से कांपी लोगों की रूह

Advertisement
Next Article