For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

होली खेलते हुए झगड़े में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

NULL

05:36 PM Mar 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

होली खेलते हुए झगड़े में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या

राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिले में 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में 2 दलित युवकों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक , जब वह होली खेल रहा था उसी दौरान कुछ अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना कल शाम 3 बजे की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दो ग्रुप होली खेल रहे थे।

इसी दौरान किसी ने दूसरे ग्रुप के व्यक्ति को रंग लगा दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त सभी लोग नशे में थे। दोनों गुटों में 3-4 लोग मौजूद थे और सभी किशोर ही थे और साथ ही एक ही गांव के थे। झगड़े के बाद घायल नीरज को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।

लेकिन नीरज की मौत की खबर सुनकर परिजन भड़क गए और उन लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरु कर दी। इस मामले में 3-4 लोगों को आरोपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि आरोपी नाबालिग भी हो सकते हैं।

वही मृतक के परिजनों का कहना है कि दलित युवक नीरज जाटव को कुछ दबंगों ने सरेआम जमकर पीटा। घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की और शव को सड़क पर ले आए। इस दौरान सैंकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर आगजनी कर दी।

पुलिस ने भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार आरोपी गुर्जर समाज के कुछ लोग थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×