W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan JET Result 2025 Update: आज घोषित होगा राजस्थान जेट रिजल्ट , ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

04:00 PM Jul 25, 2025 IST | Neha Singh
rajasthan jet result 2025 update  आज घोषित होगा राजस्थान जेट रिजल्ट   ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Rajasthan JET Result 2025 Update
Advertisement

Rajasthan JET Result 2025 Update: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर आज शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को राजस्थान JET 2025, Pre-PG और PhD प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा। यह परीक्षाएं 29 जून 2025 को आयोजित की गई थीं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट [www.jetskrau2025.com](http://www.jetskrau2025.com) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

JET Results Out Date

JET परीक्षा परिणाम का लिंक आज आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय होगा। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

कौन होंगे पात्र काउंसलिंग के लिए?

केवल वे उम्मीदवार ही JET 2025 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिन्होंने परीक्षा में शून्य से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जिन अभ्यर्थियों को शून्य या नकारात्मक अंक मिले हैं, उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।

Rajasthan JET Result 2025 Update
Rajasthan JET Result 2025 Update

परीक्षा के बारे में

  • आयोजक संस्था: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर
  • परीक्षा का नाम: राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2025
  • पाठ्यक्रम:बी.एससी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, कम्युनिटी साइंस/होम साइंस
  • परीक्षा तिथि: 29 जून 2025
  • रिजल्ट तिथि: 25 जुलाई 2025

Rajasthan JET Result 2025 Update

    Rajasthan JET Result 2025 Update
Advertisement

How to Check JET 2025 Result: रिजल्ट चेक करने का तरीका

1. आधिकारिक वेबसाइट [www.jetskrau2025.com](http://www.jetskrau2025.com) पर जाएं।
2. यूज़रनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
3. “स्कोर कार्ड देखें” विकल्प पर क्लिक करें।
4. स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया की तैयारी करें।

ये भी पढ़ें- Ashok Gehlot ने राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×